बड़ी ख़बर

प्रशासन ने बांटा दिव्यांगों को पंचर ट्राइसाइकिल

जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग द्वारा गुरुवार को बीटीआई ग्राउंड में दिव्यांग जनों को निश्शुल्क ट्राई साइकिल बांटने शिविर का आयोजन किया गया।

सतना : जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग द्वारा गुरुवार को बीटीआई ग्राउंड में दिव्यांग जनों को निश्शुल्क ट्राई साइकिल बांटने शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुक्त निशक्तजन भोपाल संदीप रजक ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल तथा अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया जिसमें समाजसेवी उत्तम बैनर्जी सहित अन्य अतिथि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। यहां देखने में यह मिला कि 52 हितग्राहियों जिन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई उन्हें पंचर अवस्था में ही उन्हें सौंप दी गई।

cg

इस दौरान अधिकारियों और नेताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत सत्कार में जुटे रहे और तस्वीर खिंचाते रहे लेकिन किसी की भी नजर उन दिव्यांगों को दी गई ट्राइसाइकिल के पहियों पर नहीं गई। जब दिव्यांग ट्राइसाइकिल लेकर रवाना हुए तो उनकी ट्राइसाइकिल बड़ी मुश्किल से खिंच रही थी जिसके बाद देखा गया तो सभी के टायर पंचर अवस्था में थे। जिसके बाद किसी तरह उन्हें वहां से रवाना कर दिया गया। इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली गई तो सभी इस मामले में बोलने से बचते रहे।