विचारधीन कैदी को भागने में सहयोग करने के मामले में आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उक्त आरक्षक कैदी के परिजनो के लगातार सम्पर्क में था।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में विचारधीन कैदी को भागने में सहयोग करने के मामले में आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आरक्षक ने पहले कैदी के परिवार से संपर्क बनाया था। इसके बाद उसकी जेल भागने में मदद किया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उक्त आरक्षक द्वारा विचाराधीन कैदी अनुपम कुमार झा उर्फ अमर झा को फरार होने में सहयोग करने का तथ्य पाया गया। प्राथमिक जांच के बाद विभागीय जांच शुरू की गई। आपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करते हुए थाना सिविल लाइन में अपराध क्र 580 /21धारा 225 भा द वि पंजीबद्ध करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई है।


उक्त पेशी में रक्षित केन्द्र रायपुर के आरक्षक 2477 रावेन्द्र प्रसाद पटेल की ड्यूटी लगायी गयी थी। पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा उर्फ अमर झा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक 2477 रावेन्द्र प्रसाद पटेल को निलंबित कर प्राथमिक जांच की गई।