केरल में शादी से इनकार करने पर गुस्साई शादीशुदा महिला ने युवक पर तेजाब फेंका। हमले में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया । घटना के 3 दिन बाद आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरुण का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसिड के हमले में पीड़ित की एक आंख की रोशनी चली गई है।
तिरुवनंतपुरम। केरल में एक महिला ने शादी की बात से इनकार करने पर युवक पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में 27 वर्षीय युवक की एक आंख और चेहरा बुरी तरह झुलस गया। जिसका इलाज फिलहाल तिरुवंतपुरम मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति का नाम अरुण कुमार है जबकि आरोपी महिला का नाम शीबा बताया जा रहा है। एसिड फेंकने की वजह से अरुण की एक आंख की रोशनी चली गई है।


पुलिस के अनुसार, कुमार और शीबा सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे और उन दोनों के बीच रिलेशनशिप था। जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया। उस वक्त कुमार को पता चला कि शीबा पहले से शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे हैं।यह जानकार कुमार ने शादी करने से इनकार कर दिया और किसी अन्य लड़की से शादी कर ली।
यह सब जानते हुए शीबा ने कुमार को बात करने के लिए बुलाया और जब वह कुमार को समझाने और शादी के लिए राजी करने में नाकाम रही तो, उसने इरुमबुपलम के पास कुमार पर एसिड से हमला कर दिया. इस घटना में शीबा भी जख्मी हो गई।बताया जा रहा है कि अरुण कुमार के मना करने के बाद ब्रेक से काफी खफा थी और वह उससे बदला लेना चाह रही थी।
यह घटना 16 नवंबर को हुई जिसके 3 दिन बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।अरुण का इलाज अभी तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वारदात को अंजाम देने के दौरान एसिड की कुछ छीटे शीबा के चेहरे और हाथ पर भी पड़ गईं जिससे उसका हाथ और चेहरा भी जल गया ।