पंजाब । पाकिस्तान की एक महिला विधायक इन दिनों वहां सुर्खियों में हैं। महिला विधायक का नाम सानिया आशिक है। विधायक का एक अश्लील वीडियो वायरल करने और धमकी देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह सब तब हुआ जब विधायक ने खुद पुलिस में शख्स की शिकायत दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।

दरअसल, सानिया आशिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की नेता हैं और पंजाब प्रांत के तक्षशिला विधानसभा से विधायक हैं। ‘द नेशन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सानिया आशिक ने 26 अक्टूबर को सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी के पास इस वीडियो के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने वीडियो लीक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे सानिया आशिक का बॉयफ्रेंड बता रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया ने अपने बयान में कहा है कि उसने मेरे वीडियो को टिकटॉक पर वायरल करने के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। वीडियो में नजर आने वाली महिला मेरी तरह दिख रही है। मुझसे जुड़ी रैंडम क्लिप्स वायरल कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, मुझे धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं।