बड़ी ख़बर

28 दिन तक प्लास्टिक के बोतल में फंसा रहा भालू का सिर, काटकर निकाला गया

फ्लोरिडा । एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भालू के सिर में फंसे प्लास्टिक के बोतल को काटकर निकाला गया है। दुर्भाग्य की बात यह है कि यह प्लास्टिक का बड़ा सा बोतल भालू के सिर में करीब 28 दिन तक फंसा रहा। आखिरकार इस भालू को बचा लिया गया लेकिन जब इस प्लास्टिक की बोतल को भालू की गर्दन से निकाला गया तो वह काफी घायल हो चुका था।दरअसल, इस वीडियो को फ्लोरिडा के फिश एंड वाइल्डलाइफ ग्रुप ने शेयर किया है। वीडियो में बताया गया है कि भालू के गले में 28 दिनों से अधिक समय से यह कंटेनर फंसा हुआ था। इसे सफलतापूर्वक हटा दिया गया और भालू को अंततः वापस जंगल में छोड़ दिया गया। लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि भालू काफी परेशान हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम को इस बात की जानकारी तब लगी जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में भालू की फुटेज देखी। इसके बाद टीम ने भालू के बारे में पता लगाया और उस क्षेत्र की निगरानी की जहां इसे देखा गया था। करीब तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद ही टीम इस भालू को खोजने में कामयाब रही। इसके लिए कर्मचारियों ने नए जाल बिछाए और रात में गश्त शुरू की।

cg

टीम ने किसी तरह भालू को पकड़ा और उसके चेहरे के चारों ओर से प्लास्टिक के कंटेनर को काटकर हटा दिया। इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा कि बहुत खुशी है कि वह सुरक्षित है, आप सभी ने अच्छा काम किया है।