सरायपाली । गांजा तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ लगातार सुर्खियों में है। आये दिन गांजे की खेप पकड़ी जा रही है। महासमुंद जिले में फिर एक गांजा तस्करी का मामला पकड़ में आया है। लक्जरी गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए सरायपाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 83 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये आकी गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


दो एक दिन पहले भी महासमुंद जिले में 86 लाख रुपए मूल्य के 390 किलो गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर ओडिशा से लगे सरहदी थानों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार क्रमांक OD 02 F 4233 में पदमपुर की ओर से दो व्यक्ति गांजा लेकर सरायपाली की ओर जा रहे हैं। सरायपाली थाना की टीम ने जोगनीपाली मोड़ पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। वाहन में बैठे ओडिशा के संबलपुर निवासी साजिन दीप (28 वर्ष) और बरगढ़ निवासी शशिकांत कुम्हार (24 वर्ष) से पूछताछ की गई। दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। इसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से प्लास्टिक की बोरियों में 83 पैकेट गांजा जब्त किया गया और दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गांजा और कार सहित कुल 24 लाख 62 हजार की जब्ती बनाई है।