बड़ी ख़बर

कालेज दोस्त ने की धोखाधडी : महिला दोस्त से लुटा मोबाईल ,नगदी व गहने

ग्वालियर ।  शॉपिंग कराने बुलाकर एक युवक अपनी महिला दोस्त से मोबाइल, नगदी व जेवर छीन ले गया। घटना कैंसर पहाड़िया इलाके की है। घटना की शिकार महिला किसी तरह थाने पहुंची और मामले की सूचना दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज न करते हुए अमानत में खयानत की FIR की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। महिला और आरोपी तीन साल से दोस्त हैं। उनकी दोस्ती कॉलेज में हुई थी। इसके बाद महिला की शादी हो गई।

cg

दतिया निवासी हंसमुखी पत्नी नमन लोधी की दोस्ती राजेश लोधी निवासी ग्वालियर बीते 3 साल है। दोनों कॉलेज में दोस्त बने थे। इसके बाद हंसमुखी की शादी हो गई। सोमवार को राजेश ने महिला को कॉल किया और शॉपिंग कराने के लिए ग्वालियर बुलाया। जब महिला बस से नाका चंद्रवदनी बस स्टैंड पहुंची तो राजेश बाइक से आ गया। राजेश ने उसे बाइक पर बैठाया और बाड़ा खरीदारी कराने की कह कर चल दिया। इसके बाद वह उसे लेकर कैंसर पहाड़ी पहुंचा। यहां राजेश ने बाइक रोककर महिला से उसका मोबाइल बातचीत करने के लिए मांगा, जिस पर महिला ने अपना मोबाइल उसे दे दिया। इसके बाद महिला को बाइक से उतारकर राजेश उसका मोबाइल, पर्स छीन ले गया। महिला को कुछ समझ नहीं आया। अनजान रास्ते पर वह अकेली खड़ी थी। इसके बाद एक राहगीर की मदद से वह कंपू थाने पहुंची और शिकायत की।
यह सामान था पर्स में
महिला ने बताया कि पर्स में 48 हजार रुपए के साथ ही सोने की चेन, कानों के झाले तथा एक मंगलसूत्र था। आरोपी के भागने के बाद महिला थाने पहुंची थी। महिला ने बताया कि वह राजेश को तीन साल से जानती थी। उसे नहीं पता था कि वह कभी उसके साथ ऐसा धोखा करेगा।

पुलिस को कहना
इस मामले में कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी आरोपी पकड़ में नहीं आया है। उसके आने के बाद असली कहानी का पता चलेगा।