बड़ी ख़बर

ब्वायफ्रेंड के लिए बेटी ने किया अपना घर तबाह ,9 तोला सोना किया प्रेमी के हवाले

प्यार में अंधा होना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन प्यार में पड़कर कोई चोर भी बन जाता है, यह अब जान लीजिए। पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग प्रेमिका ने अपने ही घर से गहने और नकदी चोरी कर प्रेमी के हवाले कर दिए। चार लाख के गहने मां ने उसी की शादी के लिए बनवाए थे।

पाली। पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी ने अपने ही घर को लूट लिया। क्षेत्र की एक 17 साल की नाबालिग ने अपने घर के चोरी करके करीब 4 लाख रुपए के गहने और रुपए अपने बॉयफ्रेंड को दे दिए। दोनों 18 साल के होते ही भाग कर शादी  करना चाहते थे, लेकिन अलमारी से रुपए गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

cg

पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका से गहन पुछताछ के बाद घर से चोरी हुए गहने बरामद कर लिए हैं और दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया है। SP राजन दुष्यंत ने बताया कि सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 11 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि घर की अलमारी में रखे 33 हजार 600 रुपए और 4 लाख कीमत का करीब 9 तोला सोना चोरी हो गया है। रिपोर्ट में बताया कि गहने घर में गड्‌ढा खोदकर उसमें छिपा रखे थे, जिससे कि चोरी न हो जाए, लेकिन किसी ने गड्‌ढा खोदकर गहने निकाल लिए।

थोड़ा-थोड़ा कर गहने बनवाकर रखे थे
नाबालिग की मां का कहना है कि तीन बेटियों में दो बेटियों की शादी हो चुकी है।17 साल की नाबालिग बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा कर गहने बनवाकर रखे थे.चोरी न हो जाए इस डर से घर में गड्‌ढा खोद रखे थे, लेकिन वहां से भी चोरी हो गए।

प्रेमी से फोन पर रोज घंटों बात करती थी
चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस को जांच में पता की घर की बेटी की एक लड़के से फोन पर रोज घंटों बात होती है। इस पर पुलिस को शक हुआ. उसने लड़की से अकेले में पूछताछ की। लड़के के बारे में कड़ाई से पूछा. इस पर नाबालिग ने गहने देने की बात बता दी। उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग है और उसी गांव में रहता है। जो उसके साथ पढ़ता है। पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर उससे गहने और नकद बरामद कर लिए है।

पिता और भाई को गहनों की जानकारी नहीं थी
सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि घर में गहने कहां गड्‌ढा खोदकर छिपा रखे हैं, इसकी जानकारी नाबालिग की मां और उसकी तीनों बेटियों को ही था। नाबालिग के पिता और भाई को इसकी जानकारी नहीं थी. जब गहने गायब हुए तो मां ने तीनों बेटियों से पूछताछ की। नाबालिग से भी पूछताछ की, लेकिन वह इनकार करती रही। आखिर उन्हें थाने में रिपोर्ट देनी पड़ी. पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो नाबालिग ने गहने अपने बॉयफ्रेंड को देना स्वीकार किया।