दिवाली में पुलिस ने अपने नागरिकों को दिया अनोखा तोहफा
जांजगीर । छत्तीसगढ़ की जांजगीर पुलिस ने लोगों के दिवाली की खुशी को दोगुना कर दिया। उन्होंने सालों से गुम और चोरी हुए 100 मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचा दिए। बुधवार को SP ऑफिस में जब लोगों के मोबाइल उनके हाथ में पहुंचे तो खुशी उनके चेहरे पर झलक पड़ी। लोग बोले, ये दिवाली हमेशा याद रहेगी। अब संभाल कर मोबाइल रखेंगे।


पुलिस ने सर्वर पर नजर रख साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल को तलाश किया है। SP ऑफिस में मोबाइल लेने वालों में सारागांव कन्या हाईस्कूल के प्रिंसिपल सुखीराम कुर्रे भी शामिल थे। उनके तीन मोबाइल गायब हुए थे। जब पुलिस कप्तान ने उन्हें तीनों मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरे पर चमक आ गई। प्रिेसिपल सुखीराम कुर्रे पूरी टीम को धन्यवाद किया। कहा कि पुलिस ने ऐसा दिवाली गिफ्ट देकर उनका त्योहार बना दिया। मोबाइल वापस पाने वालों में कई छात्र-छात्राएं, गृहणियां, व्यवसायी और नौकरीपेशा लोग भी शामिल थे।
SP प्रशांत ठाकुर ने बताया कि साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल को तलाश किया गया है। उन्होंने लोगों से मोबाइल उपयोग के दौरान एहतियात बरतने की भी अपील की। कहा कि आपका निजी डाटा और अन्य कई तरह की व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल मे स्टोर होती हैं, जो कि दूसरों के हाथ लग जाने से आपराधिक प्रवृत्ति को लोग आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि FIR के आधार पर मोबाइल की निगरानी की जा रही थी।