दुर्ग:गणतंत्र दिवस क्रिकेट मैच का आयोजन 7 फरवरी को सुबह 9रू00 बजे से पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में किया गया है। इसमें जिलाधीश एकादश और नागरिक एकादश के बीच मैच खेला जाएगा। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। जिलाधीश एकादश की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव, संभाग आयुक्त श्री कुलभूषण टोप्पो, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, नगर निगम आयुक्त भिलाई श्री ऋतुराज रघुवंशी, आईएएस श्री जेके ध्रुव, श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री एस आलोक, सहित अन्य लोग शामिल होंगे। नागरिक एकादश के संभावित खिलाड़ियों में श्री हामिद खोकर, श्री प्रभात शर्मा , श्री अवतार सिंह, श्री कपिल सरना, श्री अरशद सिद्दीकी , श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री सत्येंद्र ग्रानी, श्री आकिब खान श्री मेनक देव सिकदर, डॉ. अजय गोवर्धन , श्री निलेश मलिक सहित अन्य लोग होंगे।

