कैलारस में नकली दूध की फैक्ट्री पकड़ी:डिटरजेंट, आरएम केमिकल व रिफाइंड मिलाकर बना रहे थे नकली दूध, दो सगे भाइयों पर FIR
आरएम केमिकल व रिफाइंड मिलाकर बना रहे थे नकली दूध
कैलारस में खाद्य विभाग की टीम ने नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है। जिस वक्त छापा मारा गया उस समय फैक्ट्री के अन्दर डेढ़ सौ लीटर नकली दूध बनाने का घोल रखा मिला था। उस घोल से कई सौ लीटर नकली दूध बनाया जाने वाला था। खाद्य विभाग की टीम को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई और वे भाग गए। मौके पर अधिकारियों को दो सगे भाई मिल गए जो फैक्ट्री का संचालन करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सबलगढ़ थाने में मामला दर्ज करा दिया है। आपको बता दें, कि दीपावली का त्योहार आते ही जिले में नकली मावा, पनीर व दूध का कोराबार तेजी पकड़ गया है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा लगभग हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में जाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सबसे बड़ी बात जो सामने आई है कि नकली दूध बनाने में डिटरर्जेट पाउडर का उपयोग किया जा रहा है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।


15 टीन आरएम केमिकल के मिले
इस कार्रवाई के दौरान टीम को मौके पर 15 टीन आरएम केमिकल के मिले। यह दूध इसी केमिकल से बनाया जा रहा था। इसके अलावा मिल्क पाउडर भी मिला है जो दूध में मिलाया जाता था। इसके साथ ही रिफाइंड के भी लगभग दर्जन भर से अधिक टीन मिले हैं। यह रिफाइंड भी मिलाया जाता था। इस प्रकार दूध में आरएम केमीकल, डिटरर्जेट पाउडर, रिफाइंड तथा मिल्क पाउडर मिलाकर नकली दूध तैयार किया जाता था।


इन दोनों संचालकों पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्यों ने पूछा कि फैक्ट्री का मालिक कौन है तो दो व्यक्ति सामने आए। रुप सिंह कुशवाह व राजेन्द्र सिंह कुशवाह। यह दोनों सगे भाई हैं। इनकी कैलारस में डेयरी है जिसका लायसेंस इनके पास है। इसके अलावा घर में यह मिलावटी दूध बनाते थे जिसे यह डेयरी पर ले जाकर बेच देते थे।

खाद्य विभाग ने भरे सेम्पल
इस मौके पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके से ही नकली दूध के सैंपल भरे हैं। इन सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। खाद्य विभाग मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि डेयरी के संचालक दोनों सगे भाइयों के खिलाफ कैलारस थाना में मिलावट करने के साथ-साथ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है।