संयुक्त किसान मोर्चा,जयपुर-दिल्ली हाइवे,शांहजहापुर-खेङा बोर्डर पर डटे
जयपुर-दिल्ली हाइवे शाहजहाँपुर: 04 फरवरी 2021 को शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन और संघर्ष ने 54 वें दिन में प्रवेश कर लिया। किसानों के आंदोलन को समाज के अनेक वर्गों,समूहों और संगठनों द्वारा समर्थन प्रदान किया गया,जिससे किसानों के आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई। आज की आमसभा की शुरुआत 26 जनवरी को पुलिस की गोली से शहीद हुए युवा साथी शहीद नवप्रीत सिंह और आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अरदास व दो मिनिट का मौन रखकर की गई।


संयुक्त किसान मोर्चा को मिल रहा स्थानीय जनता का समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा के शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर आज राजस्थान और हरियाणा दोनों ओर से स्थानीय जनता की ओर से भी भारी जन-समर्थन प्राप्त हुआ।
नैहरा खांप,बावल चौरासी,अलवर और आस पास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से गॉव-गॉव से तेल,आटा,चावल,दाल आदि खाद्य-सामग्री एकत्रित करके भारी संख्या में किसानों ने मोर्चे की आमसभा में भाग लिया। सीकर जिले के रानियां से भी शिक्षक साथियों की से खाद्य सामग्री का सहयोग दिया गया।
अलवर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसानों का जत्था मोर्चे में शामिल हुआ और उनके द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन करते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में सभी आह्वनों को सफल बनाने का संकल्प प्रकट किया गया। भंवर जितेन्द्र सिंह ने समर्थन करते किसान आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करने का आह्वान करते हुए हुए 06 फरवरी को देशव्यापी-चक्का जाम और राजस्थान में टोल फ्री करने के आह्वान को पूरी तरह सफल बनाने का एलान किया।
संयुक्त किसान मोर्चा के शाहजहांपुर-खेडा बोर्डर के नेतृत्व ने बताया कि सभी राज्यों में 06 फरवरी के चक्का-जाम और टोल फ्री के ऐलान को कामयाब बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। गॉव-2, ढाणी-,2 और शहर-कस्बों में बैठकों सभाओं के माध्यम से चक्का-जाम और टोल फ्री की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।मोर्चे के आह्वान को लेकर किसानों और आम जनता में भारी उत्साह और जोश का माहौल है। 26-जनवरी की ट्रैक्टर-परेड की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद किसानों, मजदूरों,छात्रों,युवाओं में 6-फरवरी के आह्वान को भी ऐतिहासिक रूप से कामयाब बनाने का संकल्प और जज्बा है।
आमसभा में राजस्थान सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने भी एक किसान के रूप में अपनी बात रखी और किसान आंदोलन को समर्थन दिया। विधायक दीपचंद खैरिया भी किसानों के समर्थन में शाहजहांपुर बॉर्डर के मोर्चे पर पहुँचे । आमसभा को राजाराम मील,सुमेर सिंह जेलदार,रामकिशन महलावत, बलबीर छिल्लर,सुक्खाराम चौधरी,सुशील चौधरी,राम प्रसाद चौधरी,अशोक प्रधान, राजीव यादव,प्रेम नागपाल,पंजाब से बलजीत सिंह ग्रेवाल,महाराष्ट्र से प्रीति शेखर और बालाजी,मुखराम खिलेरी, मा.शेर सिंह,धर्मवीर नम्बरदार,जगदीश सरपंच,सांवर चौधरी,पवन दुग्गल आदि व्यक्ताओं ने सम्बोधित किया