जानकारी के अनुसार, किशोर ने कथित तौर पर आरोपी की मां को गाली दी थी.
नई दिल्ली| दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में 17 वर्षीय एक स्कूली छात्र की उसी के स्कूल में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को ओखला के तेहखंड इलाके में एक सरकारी स्कूल के बाहर हुई. मामले के अनुसार, किशोर ने कथित तौर पर आरोपी की मां को गाली दी थी और जब उसने माफी नहीं मांगी तो आरोपी ने उसे चाकू मार दिया. पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है. घटना के समय दोनों ही किशोर स्कूल की वर्दी में थे.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले में मारा गया किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था और आरोपी ने उसे तीन बार चाकू मारा. उन्होंने कहा कि किशोर को गंभीर हालत में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि 15 वर्षीय आरोपी भी उसी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है और उसने 17 वर्षीय किशोर पर उस समय हमला किया जब छुट्टी होने के बाद वह स्कूल के बाहर घूम रहा था. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
तत्काल एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था
बता दें कि दिल्ली में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. कल ही दक्षिणी दिल्ली स्थित लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट इलाके में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय लड़की को जलाकर मारने का मामला सामने आया था. वहीं मारने का आरोप मकान मालिक पर लगाया जा रहा था. जिस पर अब दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. आयोग ने राजधानी में हुई इस दिल दहलाने वाली वारदात को लेकर पुलिस से इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था.