इंदिरा मार्केट अधिकांश दुकानदारो का मिल रहा है सहयोग,दुकान के अंदर सामान रखकर कर रहे है व्यवसाय
दुर्ग|नगर पालिक निगम,आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा लगातार मार्केट क्षेत्र में व्यवस्थिकरण को लेकर त्योहार सीजन को देखते हुए निर्देश पर इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र बाजार विभाग अमला द्वारा लगातार मॉनिटरिंग पर लगे हुए है। व्यपारी द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान सजाकर रखने वालो पर निगम की सख्त नजर। इंद्रिरा मार्केट के अधिकांश व्यापारियो का मिल रहा है सहयोग,दुकान के बाहर सामान नही निकला।आज जिन दुकानदारो ने समझाइश को नही समझा और दुकान के बाहर बरामदे पर सामान निकला 11 दुकानदारो पर 4600 रुपए अर्थदंड की कार्रवाही की गई, और तहसील कार्यालय के सामने गुमटी एवं फल मोची व पुराना दुर्ग थाना के पीछे गुमटी समेत अन्य 25 दुकानदारो को आम रास्ते और फुटपाथों पर दुकानें न लगाने की सख्त हिदायत दी गई|


नवरात्र से लेकर दीपावली तक यहां ट्रैफिक लोड बढ़ने के कारण बाजार में भीड़ न हो आवाजाही में नागरिको को परेशानी न हो इसके लिए निगम पुख्ता इंतजाम कर रही है।अपील भी की जा रही है कि सड़क पर दुकानदार अपनी दुकान का सामान फैलाकर न रखे।इससे बाजार की सड़क सिकुड़कर छोटी हो जाती है।बाजार में लगभग 5 हजार से अधिक वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। दुकान व उनके आगे ठेले व फुटपाथी दुकानदारों के कारण यहां चौड़ी सड़क भी संकरी दिखाई देती है।इस मौके पर प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा,उपअभियंता विनोद मांझी,ईश्वर वर्मा,भुवंदास साहू,शशिकांत यादव और टीम मौजूद थे।