बड़ी ख़बर

दुबई से हथौड़े में छुपाकर ला रहा था सोना, तोड़ने पर पकड़ा गया

अधिकारियों ने बताया किपहली घटना में, दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री को खुफिया सूचनाओं के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने निकास द्वार पर रोक लिया. छानबीन और जांच करने पर उसके बैग में सोने के साथ एक लोहे का हथौड़ा छिपा हुआ मिला.

चेन्नई| सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोमवार को यहां हवाईअड्डे पर दुबई और कुवैत  से लाया गया लगभग 1,588 ग्राम सोना बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने (Gold) की कीमत लगभग 66.34 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि कुवैत से शीशे के ढांचे में और दुबई से लोहे के हथौड़े में छिपाकर यह सोना लाया गया.

cg

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पहली घटना में, दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री को खुफिया सूचनाओं के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने निकास द्वार पर रोक लिया. छानबीन और जांच करने पर उसके बैग में सोने के साथ एक लोहे का हथौड़ा छिपा हुआ मिला.