संगम के तट पर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनती है. इस बार के माघ मेले में लोगों का खास आकर्षण बना है हनुमान जी का 51 फीट का कट-आउट
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती मकर संक्रान्ति के पर्व के साथ ही लगभग दो माह तक चलने वाले माघ मेले की शुरुआत हो गई है|संगम के किनारे गंगा सेना शिविर में पहली बार 51 फीट ऊंचा हनुमान जी का कट आउट लगाया गया है. जो दूर से ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहा है. इस कटआउट को देखकर दूर-दूर से श्रद्धालु भी यहां पर पहुंच रहे हैं और लोगों के बीच हनुमान जी का ये कटआउट खासी चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रद्धालु यहां पहुंचकर फोटो खिंचाने के साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं साधु संतों के साथ ही कल्पवासी भी तम्बुओं के शहर में कठिन तप और साधना कर रहे हैं|संगम के तट पर यूं तो पूरे साल रौनक बनी रहती है लेकिन हर साल लगने वाले माघ मेले और छह वर्षों में लगने वाले कुम्भ और 12 वर्षों में लगने वाले महाकुम्भ में इसकी अलौकिक छटा देखते ही बनती है|


कुम्भ और माघ मेले के इतिहास में पहली बार बना इतना बड़ा कट आउट
मेले में साधु-संतों के शिविरों में जहां साधु-संतों की साधना के कई रंग देखने को मिलते हैं| वहीं संगम के तट पर भी श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनती है| इस बार के माघ मेले में लोगों का खास आकर्षण बना है हनुमान जी का 51 फीट का कट-आउट|संगम के किनारे गंगा सेना शिविर में पहली बार 51 फीट ऊंचा हनुमान जी का कट आउट लगाया गया है| जो दूर से ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित भी कर रहा है| इस कटआउट को देखकर दूर-दूर से श्रद्धालु भी यहां पर पहुंच रहे हैं और लोगों के बीच हनुमान जी का ये कटआउट खासी चर्चा का विषय बना हुआ है| श्रद्धालु यहां पहुंचकर फोटो खिंचाने के साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं|गंगा सेना शिविर के संयोजक योगगुरु स्वामी आनन्द गिरी के मुताबिक कुम्भ और माघ मेले के इतिहास में पहली बार हनुमान जी का ऐसा विशाल कटआउट लगाया गया है| उनके मुताबिक संगम के तट पर जहां बड़े हनुमान मंदिर में विश्राम की मुद्रा में हनुमान जी विराजमान हैं| संगम के किनारे हनुमान जी का विशाल कटआउट इसलिये लगाया है कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और दूर से ही लोग हनुमान जी का दर्शन कर सकें|उन्होंने बताया कि हर दिन विशाल कटआउट के सामने संध्या आरती भी हो रही है| लोग यहां पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का भी पाठ कर रहे हैं| मंगलवार शाम हुई आरती में आईजी प्रयागराज रेंज के.पी.सिंह भी शामिल हुए|