महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे जघन्य दुष्कर्म और हत्या जैसे अपराध पर दोषियों की लिए तय हो फांसी की सजा -सगीर अली
दुर्ग |महिलाओं के ऊपर लगातार बढते ही जा रहे अपहरण हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर समाजवादी पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सगीर अली के नेतृत्व में मेन्नोनाईट चर्च के सामने जी ई रोड दुर्ग में सुबह से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने के पश्चात ज्ञापन सौंपा|इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार जी, प्रदेश महासचिव नियाज खान,प्रदेश कोषाध्यक्ष सूबेदार यादव , प्रदेश सचिव प्रसाद शुक्ला , वरिष्ठ समाजवादी नेता मयूर सिद्दीकी ,सनी फर्नांडीस ,छाया विधायक बाकर अली जी, दुर्ग जिला सचिव अब्दुल शेख चमन,शेख राज ,श्रीमती सुलेखा नागवंशी, रमेश यादव राजकुमार यादव ,बृजेश यादव,आदि उपस्थित थे|
दुर्ग जिला अध्यक्ष सगीर अली ने कहा कि दिल्ली में महिला आरक्षक सोफिया सैफी एवं मुंबई के साकीनाका मे द्वितीय निर्भया की निर्मम हत्या जघन्य अपराध जैसी घटना को समाजवादी पार्टी संज्ञान में लेते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए एवं माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृहमंत्री जो कि दिल्ली में ही रहते हैं अपनी जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग माननीय महामहिम से आग्रह किया है|समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला द्धारा महामहिम माननीय राष्ट्रपति महोदय जी को और माननीय कलेक्टर महोदय जी को डिप्टी कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर कौशल जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।
