गोल्ड मेडलिस्ट कनिका चंद्राकर ने गरीबों को किया भोजन वितरण
दुर्ग | दुर्ग की शान कनिका चंद्राकर जिसने हिमांचल प्रदेश में जाकर नेशनल कूडो चैंपियनशिप में दो गोल्ड मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ का और हमारे दुर्ग शहर का नाम रौशन करने वाली कनिका चंद्राकार के बारे में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी”ने कहा की कनिका हमारे दुर्ग की बेटी है| कनिका चंद्राकर श्री शेखर चंद्राकर जी पार्षद शंकर नगर, दुर्ग की सुपुत्री की सफलता पर हमारी संस्था ही नहीं बल्कि दुर्ग और पूरा छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा है |


जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा विगत 5 वर्षों से की जा रही निशुल्क भोजन सेवा में दिनांक 11 सितंबर 2021, दिन – शनिवार को रात्रि 8 बजे कनिका चंद्राकर दुर्ग रेलवे स्टेशन में आकर अपने हाथों से 100 से अधिक गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरण की एवं अपनी जीत की सभी को बधाई स्वरूप मिष्ठान वितरण किया है|भोजन सेवा में सर्वप्रथम कनिका चंद्राकर ने अपने हाथों से गरीबों भोजन, मिष्ठान, नमकीन वितरण की, उसके पश्चात संस्था के सदस्यों द्वारा कनिका चंद्रकार का फूल से स्वागत किया गया|
संस्था द्वारा कनिका चंद्राकर को संस्था की तरफ से सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किये, जिसमें संस्था के द्वारा किये जा रहे 5 सेवा कार्यों का बना हुआ मोनो को मोमेंटों के रूप में दिया गया|सम्मान में संस्था द्वारा संस्था के सम्मानित सरंक्षक श्री विजय अग्रवाल जी का भी सम्मान संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया, जिसमें उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया गया, ततपश्चात उन्हें संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह स्वरूप मोमेंटों भेंट किया गया|
कार्यक्रम में दीपेश बावनकर, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, राजेन्द्र ताम्रकर, अख्तर खान, हरीश ढीमर, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, दद्दू ढीमर, शब्बीर खान, समीर खान, शिबू खान, एवं कनिका चंद्रकार के पिता शेखर चंद्रकार उपस्थित थे|