बिलासपुर| हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक युवक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. युवक से विदेश में नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है. लेकिन युवक जब विदेश पहुंचा तो उसे पता चला कि नौकरी देने के नाम पर उसके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है. जब उसने भारत आना चाहा तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया. हालांकि, किसी तरह पीड़ित हिमाचल प्रदेश आने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक, मामला बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र का है. भगोट निवासी मुकेश को एजेंटों ने लाखों रुपए लेकर नौकरी करने के लिए विदेश भेजा था. लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें फर्जीवाड़े का अहसास हो गया. वहां से आने पर मुकेश ने कोर्ट के आदेश पर बिलासपुर सदर थाना में केस दर्ज कराया है.


मुकेश का कहना है कि वे साल 2019 में नौकरी की तलाश कर रहे थे. तभी उनकी मुलाकात बामंटा क्षेत्र में निजी इंस्टिट्यूट चलाने वाले हेम सिंह से हुई. उसने बताया कि वह मलेशिया के लिए ऑथोराइज्ड वर्क वीजा दिलवाता है. उसने उससे कहा कि वह उसे मलेशिया में 55 हजार रुपए तक की नौकरी दिलवा सकता है. इसके लिए उसने उससे 1 लाख 70 हजार रुपए देने होंगे.