चाम्पा । शक्ति-जांजगीर-चांपा जिले के कोसा- कासा- कंचन की नगरी, हसदेव नदी के तट पर स्थित चांपा शहर के प्रेस क्लब चाम्पा के नए अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुलवंत सिंह सलूजा को चुना गया है। प्रेस क्लब चाम्पा के सदस्यों की आयोजित बैठक के दौरान कुलवंत सिंह सलूजा को आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।


अध्यक्ष चुने जाने पर कुलवंत सिंह सलूजा ने कहा कि वे चांपा प्रेस क्लब के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे एवं सभी सदस्यों के सहयोग से पंजीकृत चांपा प्रेस क्लब को निरंतर ऊंचाइयों की ओर ले जाते हुए सभी पत्रकार साथियों के हित में कार्य करेंगे, एवं समय-समय पर शासन से प्रेस क्लब के सदस्यों के हित एवं पत्रकारों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी निरंतर प्रयास करेंगे। वही पंजीकृत चांपा प्रेस क्लब की आयोजित बैठक के दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे तथा सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा को अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है।
कुलवंत सिंह सलूजा एक वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही केंद्र तथा राज्य सरकारों की विभिन्न संस्थाओं में भी सलाहकार सदस्य के रूप में दशकों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं,तथा जनहित एवं विकास के मुद्दों को समय-समय पर प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता के साथ उठाते हैं। रेलवे के क्षेत्र में भी वे दशकों से सलाहकार सदस्य के रूप में क्षेत्र में अपनी समर्पित भावना से सेवाएं दे रहे हैं