बड़ी ख़बर

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर जिला स्तरीय ताइक्वांडो पुमसे प्रतियोगिता का आयोजन

शाहजहाँपुर । क्रीड़ा भारती शाहजहांपुर व मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय पर सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई उसके उपरांत जिला स्तरीय ताइक्वांडो पुमसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर क्रीडा भारती महानगर इकाई के महानगर अध्यक्ष डॉ पुनीत मनीषी ने बच्चों को संबोधित करते हुए हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खेल के महत्व पर अपने विचारों पर प्रकाश डाला।

cg


मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ गौरव कौशल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों को किसी ना किसी खेल से जरूर जोड़ना चाहिए खेल से जुड़ने पर बच्चे मानसिक रूप से वह शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे और वर्तमान समय में इस की अत्यधिक आवश्यकता है बच्चे अगर खेल खेलेंगे तो वह शारीरिक रूप से मजबूत होंगे तो वह बहुत सी समस्याओं का आसानी से सामना कर सकते हैं और बच्चे खेलों में भी अपना कैरियर बना सकते हैं इसलिए मैं सभी माता-पिता से आग्रह करना चाहूंगा कि बच्चों को ऐसे खेलों में जरूर भेजें कुछ समय निकाल कर जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास को साथ ही साथ वह अगर खेल में ही अपना कैरियर बनाना चाहे तो उनको आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।
इस अवसर पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक ओंकार मनीषी,क्रीडा भारती महानगर इकाई के उपाध्यक्ष पियूष मिश्रा,महामंत्री आशुतोष अवस्थी, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व महिला कोच ऐशान्या मनीषी, जैनब,नदीम अंसारी, स्तुति चित्रांश, अक्षरा सिंह, मनस्वी श्रीवास्तव के साथ तमाम ताइक्वांडो के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।