सीवान| बिहार के सीवान में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां के दारौदा थाना क्षेत्र के भिखाबांध के कोहरा टोला में घरेलू कलह में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप मृतक के दमाद मुबारक अली पर लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला मुबारक अली टेंपू (ऑटो रिक्शा) चलाता है. आरोप है कि उसने अपने ससुर अलीसेन साई (60 वर्ष), सास नजमा खातून (55 वर्ष) और पत्नी नसीमा खातून (30 वर्ष) की देर रात हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपनी नौ साल की बेटी सबीना पर भी जानलेवा हमला किया जिसमें वो घायल हो गई. सबीना ने बताया कि उसके पापा आधी रात को नाना अलीसेन साई, नानी नजमा खातून और मम्मी नसीमा खातून को मार रहे थे. उन्होंने मेरे सिर पर भी वार किया जिससे मैं घायल हो गई.

सबीना की मानें तो घर में विवाद रात से ही कागज मांगने को लेकर हो रही थी. सबको मारने के बाद पापा चार बजे सुबह वहां से फरार हो गए. घटना की खबर गांववालों को उस वक्त लगी जब घायल सबीना ने सुबह उन्हें इसकी सूचना दी. एक साथ तीन लोगों की हत्या की बात सुनकर लोगों के होश उड़ गए. सूचना पाकर दरौंदा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, महाराजगंज थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार मौके पर पहुंचे.

इतनी बड़ी वारदात के बारे में लोगों को भनक नहीं लगने का कारण यह भी है कि जहां अलीसेन साई रहते थे वहां से अन्य लोगों के मकान दूर हैं. अलीसेन साई का घर बीच चवर में है इसलिए हल्ला-गुल्ला आस-पड़ोस के लोगों को सुनाई नहीं दी.
परिवार में अब सबीना के अलावा उसकी डेढ़ वर्षीय बहन शबनम शेष जीवित है. सीवान के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने घायल सबीना को इलाज के लिए डॉक्टरों के पास भिजवाया. उन्होंने कहा कि बच्ची से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का आरोप उसके पिता मुबारक अली पर लगा है. पुलिस मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.