बड़ी ख़बर

नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

किसी ने खेत तो किसी ने गहने गिरवी रख दिए हैं रुपए
मंत्रालय में ऊंची पहुंच बताकर बेरोजगारों को लूटा

रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक और जहां कई लोगों की नौकरी चली गई और वे बेरोजगार हो गए वहीं दूसरी ओर कुछ ठग किस्म के लोग इसे अवसर की तरह भुनाने में लगे हुए हैं । नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की वसूली की जानकारी मिली है। कुछ ने अपनी जमीन तो कुछ ने गहने गिरवी रख पैसे दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के माना कैंप एकता नगर निवासी गिरिधर बंजारे द्वारा बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की उगाही की गई है। मंत्रालय में ऊंची पहुंच बताते हुए रेलवे, विद्युत विभाग, सीएसपीडीसीएल, सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित दूसरे अन्य विभागों में नौकरी का भरोसा दिलाते हुए बेरोजगारों से लाखों रुपए वसूले हैं। रुपए देने के 4 से 5 माह बीतने के बाद भी बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली। बेरोजगार युवाओं द्वारा पैसा वापस मांगे जाने पर गिरिधर बंजारे द्वारा टालमटोल किए जाने लगा। इससे नाराज बेरोजगार युवक युवतियों ने मुख्यमंत्री आवास मैं शिकायत किये है।
गिरिधर बंजारे द्वारा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए जॉइनिंग लेटर भी युवाओं को दिए गए हैं। इस प्रकार गिरिधर बंजारे द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है।
बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा किए गए शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के युवाक युवतियों से गिरिधर बंजारे  द्वारा जिस विभाग का जॉइनिंग लेटर जारी किया गया है उसे पुलिस अधीक्षक के पास जमा कर शिकायत करने की बात कहीं गई है। बताया जाता है कि गिरिधर बंजारे द्वारा अलग-अलग जगह अलग-अलग परिचय बताया जाता है। इनका असली नाम गिरिधर बंजारे हैं।  देश के कई अन्य शहरों से भी गिरीधर बंजारे के तार जुड़े हुए हैं। जहां नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से पैसे लेने के बाद घुमाया जाता है और बाद में मोबाइल बंद कर दिया जाता है।

cg