छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें – शंकर पांडे
- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर नगरी में 8 अगस्त को 5 वां राष्ट्रिय महाअधिवेशन
- छत्तीसगढ़ न्यायधानी में अखिल भारतीय पत्रकारों ने मांगा पत्रकार सुरक्षा कानून
माँ सरस्वती देवी के चित्र पर दीप जलाते हुए

सम्मान समारोह में कोरोना से मृत पत्रकारो साथीयो के साथ अ. भा.पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान, भरत सिंह जाला, योगेश शाह,सलीम भवानी, योगेश व्यास, गुजरात से जुड़े पत्रकार सुरक्षा समिति के पत्रकार साथीयो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर महानगर के तिफरा में झूलेलाल मंगल भवन सभा स्थल में आयोजित अखिल भारतीय पत्रकारों का महा सम्मेलन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री के केसरवानी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार काउंसिल के सचिव राकेश पांडे बिलासपुर जिला बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के संरक्षक शंकर पाण्डेय मौजूद थे |
बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि हम यहां समिति का पांचवा अधिवेशन करने चर्चा करने शामिल हुए हैं साथ ही हम इस कोरोना काल में अपना कर्म करते हुए जिन पत्रकार साथियों ने अपना जीवन गवाया है हम उन पत्रकार साथियों को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को सम्मान देते हैं ।हम छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि पिछले अधिवेशन 2 अक्टूबर 2017 को यहां राष्ट्रीय महाअधिवेशन में शामिल होकर उन्होंने अपनी सरकार आने पर पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने सिर्फ उस की जानकारी केवल इंटरनेट पर ही अपलोड की है उसका वास्तविकता से कोई भी सरोकार नहीं है, यह केवल दिखावा है इस महा अधिवेशन के माध्यम से हम उन्हें उनकी बात याद दिलाना चाहते हैं कि हर हाल में पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करें।इस कोरोना काल में पूरे छत्तीसगढ़ से 24 साथी शहीद हुए हैं जिन्हें शासन ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की शासन ने तो 500000 की सहायता करने की बात कहीं लेकिन कहीं भी इसका पालन नहीं हुआ।
विशिष्ट अतिथि सीके केसरवानी ने कहा कि पत्रकार समाज का प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है। आज भी अपराधिक युग में लगातार बिना रुके बड़े खतरों से खेलते हुए कार्य कर रहे हैं ।इनकी मांग आपकी मांग बहुत ही जरूरी है राकेश पांडे ने कहा की पत्रकार विपक्ष से ज्यादा पावरफुल है । वह समाज के सभी तरह के मुद्दे को सामने लाता है लेकिन हमारे राजनेता केवल उन्हें चुनाव के समय ही पूछता है बाकी समय उन्हें इनकी जरूरत नहीं पड़ती। बिना सुरक्षा के कोई पत्रकार कोई कार्य पूरी तरह करने में असुविधा महसूस करता है हम यह चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करें उन्होंने कहा कि 2014 से आज लगभग 40 पत्रकारों की हत्या हुई है। 1980 मैं पत्रकारों की दशा पूरे विश्व में 14 नंबर पर थी जो आज 2021 में 143 में चली गई है ,यह पत्रकार साथियों की दशा व दिशा को दर्शाता है।

किसान नेता अविनाश भाऊ काकड़े ने पत्रकारों के पक्ष में बात करते हुए मोदी सरकार के साथ भुपेश सरकार को कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून देश एव छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द लागू करेऔर पत्रकार को।सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार अभी जाग जाये और एकत्रित हो जाये आने वाला दौर आपके के लिए ओर कठिन होने वाले क्योकि सरकार नही चाहती है कि आप सच्चाई को जनता तक पहुँचाये ।
अ भा. पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक शंकर पांडेय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भुपेश सरकार से एक प्रतिनिधिमंडल आने वाले दिनों में मुलाकात करेगा और प्रदेश में जल्द से जल्द सुरक्षा कानून लागू हो बोला जाएगा।
बिलासपुर में पत्रकार कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह के साथ एकता ब्लड बैंक के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया ,साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी सौपें गए |कार्यक्रम में मुख्यातिथि शंकर पांडेय जी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश भाऊ काकड़े जी किसान नेता,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी के केशरवानी, सचिव राकेश पांडेय,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह गौतम ,सचिव रवि पांडेय, अधिवक्ता आलोक गुप्ता जी के साथ बिहार,उत्तरप्रदेश,गुजरात, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश,के अलावा प्रदेश के जिलों से पत्रकार शामिल हुए ।
पत्रकार कोरोना वेरियर्स सम्मान समारोह में आये बहुत से पत्रकारो ने रक्त दान शिविर में रक्त दान किया जिनको समिति ने आभार व्यक्त किया एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया इसमे सहयोग कर रही संस्था एकता ब्लड बैंक का भी आभार व्यक्त किया गया ।
समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चर्चा में राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिद्याभूषण जी,महासचिव राकेश परिहार,रत्नाकर त्रिपाठी,अजय परमार,सरोज जोशी,शहनाज मकल, मनोज सिंह,शेख रईस, अमन खान,सर्वेश तिवारी,नितिन सिन्हा के साथ प्रदेश के पत्रकारो ने अपने विचार रखे ।समारोह का संचालन राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार ने किया।