ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर लापरवाही का आरोप

उरई जालौन:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई से मात्र 5 किलोमीटर दूर तहसील उरई के अंर्तगत विकास खण्ड डकोर के ग्राम जयपुरा में स्थित गौशाला में सचिव की लापरवाही के चलते बीती रात आधा दर्जन गायों की मौत हो। ग्रामीणों ने गायों की मौत पर सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठाई है।ग्राम पंचायत जयपुरा के पूर्व प्रधान कामतानाथ यादव, सत्येंद्र सिंह, रमेशचंद्र ग्राम पंचायत सदस्य, रमेशचंद्र पाल सहित आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव की गौशाला में लगभग 22 गायें मौजूद थी मगर ग्राम सचिव हरीश कुमार द्वारा गौशाला में लापरवाही एवं गौशाला में बंद गायों को समय पर चारा पानी न मिलने के कारण बीती रात आधा दर्जन गायों की मौत हो गयी जबकि गौशाला में मौजूद अन्य गायों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने मामले की जांच करवा कर जिला प्रशासन से सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।