सतना | सतना जिले में चौका देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया जहां अज्ञात जंगली जानवर 52 नग पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाया, इस घटना में 32 नग पालतू पशुओ की मौत हो गई, तो वही 20 नग गंभीर रूप से घायल इनका उपचार किया जा रहा है, घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है ।


मध्यप्रदेश के सतना जिले के बाबूपुर चौकी अंतर्गत आज सुबह तड़के आहरी टोला, बाठिया कला ग्राम में बड़ा अचंभित मामला सामने आया है, इस गांव में 52 नग पालतू पशुओं (गाय, बकरी, भेड़, बछड़े) का शिकार किया गया है, जिसमे 32 नग पालतू पशु की मौत हो चुकी है, साथ ही 20 नग पालतू पशुओं की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की माने तो गांव के अंदर किसी अज्ञात जंगली जानवर देर रात प्रवेश किया और सुबह तड़के तकरीबन 3:00 से 4:00 के बीच पालतू पशुओं का शिकार किया गया, गांव के कुल 52 नग पालतू पशु अज्ञात जानवर का शिकार हो गए, इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, इस घटना से करीब ग्रामीणों को पांच से छह लाख का नुकसान हुआ है ।
इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में पहले भी ऐसे कई घटनाएं हो चुकी हैं ।वही पशु चिकित्सक की माने तो यह कोई हाइना जैसे खतरनाक जानवर का काम हो सकता है, ऐसे जानवर जो केवल दूसरे जानवरों पर अटैक कर उसे खत्म कर देता है और लगातार एक साथ कई जानवरों पर अटैक करता है, मृत पशुओं की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ सिद्ध पाएगा की आखिर कैसे क्या घटना हुई ।