बड़ी ख़बर

छेड़छाड़ : प्रदेश अध्यक्ष को कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में उपाध्यक्ष ने किया बैडटच

मथुरा । कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए वृंदावन के अवध गोविन्द विहार में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इसके पहले ही दिन रविवार को बवाल हो गया। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए शिविर में जमकर हंगामा किया और शिविर छोड़ कर चली गईं। हंगामे को देख पार्टी के बड़े नेताओं को पसीना आ गया।

वृंदावन के रमणरेती मार्ग स्थित अवध गोविंद विहार में उप्र कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष, ज़िला और शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण की शुरुआत रविवार को हुई। यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टीम दे रही है। शिविर में दस जिलों के पदाधिकारी भाग लेने आये हैं। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने उस वक्त कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया, जब राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का वर्चुअल संबोधन चल रहा था। इस दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित व प्रदेश सचिव योगेश तालान ने उनका कंधा पकड़कर रोक दिया। इस पर प्रीति तिवारी नाराज हो गईं। उन्होंने इसे अपने साथ बदसलूकी बताते हुए शिविर छोड़ दिया।

cg

उन्होंने बाहर आकर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सचिव योगेश तालान व उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित सहित अन्य नेताओं को तहजीब नहीं है। जब पार्टी मर रही है तब इनका यह हाल है, अगर भाजपा या कोई और पार्टी की तरह सफल रहते तो सब के सब पागल हो जाते।

उन्होंने आरोप लगाया, “मेरा कंधा पकड़कर शिविर में प्रवेश करने से रोका गया। प्रदेश टीम के लोगों को तहजीब नहीं है।” मीडिया के सामने मामला आते देख कांग्रेस के पदाधिकारी आनन-फानन में बाहर भागते नजर आए और कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर और महेश पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रीति तिवारी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह गुस्से से भरी हुई शिविर परिसर को छोड़कर चली गईं। प्रीति तिवारी ने इस वाकये को लेकर अपना विरोध सलमान खुर्शीद के समक्ष भी जताया लेकिन वे सुनकर निकल गए।