बड़ी ख़बर

लुटेरा दुकान में घुसकर दुकानदार के गले पर चाकू अड़ाया और फिर ………….

उज्जैन | उज्जैन  में लूट  की एक अजोबीगरीब घटना हुई. यहां एक भीड़ भरे इलाके में एक लुटेरा घुसा और चाकू की नोक पर लूट करके भाग गया. अजीबोगरीब इसलिए कि उस बदमाश ने कोई कीमती चीज गहने जेवर नहीं चुराए बल्कि एक साड़ी उठा कर भाग गया.
उज्जैन शहर के अनलॉक होते ही अपराध भी तेजी से शुरू हो गए हैं. गुंडे बदमाश रोज पुलिस को चेलैंज कर रहे हैं. इस बार तो हद हो गयी. भीड़ भरे बाजार में एक दुकान में घुसकर बदमाश लूटपाट करके भाग गए. मामला सुर्खियों में इस वजह से ज़्यादा है कि बदमाशों ने एक साड़ी लूटी और वो भी चाकू अड़ाकर.
अगली बार पड़ौसी की बारी
उज्जैन शहर के थाना माधव नगर के अंतर्गत सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में 8 बजे के लगभग सबके सामने लूट की वारदात हैरान कर देने वाली है. ये लूट कोई लाखों करोड़ों की नहीं बल्कि सिर्फ एक साड़ी की है. फैशन पॉइंट साडी कलेक्शन नामक दुकान के मालिक नरेश परिहार की दुकान एलएम कॉम्प्लेक्स में है. बीती रात विक्की नामक एक युवक रात 8 बजे के लगभग दुकान पर आया. उसके साथी दुकान के बाहर खड़े थे. विक्की ने नरेश परिहार के गले पर चाक़ू अड़ाया और फिर एक साड़ी की डिमांड की. दुकानदार ने विरोध किया तो बदमाश ने अंजाम भुगतने की धमकी दी. घबराकर दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने जल्दी से एक साड़ी निकालकर आरोपी को दे दी. साड़ी लेने के बाद बदमाश ने कहा- अब अगला नंबर तुम्हारे पड़ौसी की दूकान का आएगा.
भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट
एलएम कॉम्प्लेक्स शहर के बीच में स्थित है. इस घटना को लेकर व्यापरियों में रोष है. उनका कहना है अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो भीड़ भरे इलाकों में भी वारदात कर रहे हैं. अनलॉक होते ही चोरी लूट की वारदातें एकदम बढ़ गयी हैं. 5 दिन से लगातार चोरी लूट की वारदातें शहर में हो रही हैं. थाना माधव नगर के थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया की व्यपारी ने विक्की सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.मामला बेहद भीड़ भरे इलाके फ्रीगंज का है. बदमाश गुरुवार रात 8 बजे शहर का दिल कहे जाने वाले फ्रीगंज चौपाटी पर साड़ी की दुकान में घुसे और व्यापारी को चाक़ू अड़ाकर एक साड़ी लूट ले गए. व्यापरी ने विक्की नामक आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

cg

प्रसिद्ध तीर्थ हासामपुरा जैन मंदिर में चोरी
देर शाम हुई इस वारदात के बाद आधी रात 1 से 4 बजे के बीच हासामपुरा स्थित जैन मंदिर में चोरी हो गयी. बदमाशों ने दरवाजे की क्लिप खोलकर मंदिर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चिंतामण थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. राजेन्द्र सूरी दादावाड़ी जैन मंदिर हासामपुरा के पुजारी पवन चौहान ने बताया कि रात 8.30 बजे वो मंदिर बंद करके घर गए थे. मंदिर का चौकीदार घर पर सोया था. उसके दो बेटे दिलीप और दीपक मंदिर में थे. सुबह 5.30 बजे जब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचे तो एक दरवाजे की कुंडी टूटी हुई और दरवाजा खुला था.

दानपेटी, मुकुट चोरी
उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार रात 1 से 4 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में प्रवेश किया और यहां से दानपेटी, मुकुट, आरती भंडार, छत्र आदि सामान चोरी कर ले गये. इसकी सूचना मंदिर के व्यवस्थापकों और पुलिस को दी गई. पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच शुरू की और पुजारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया. मंदिर की दान पेटी एक किलोमीटर दूर टूटी हुई मिली. . हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया की दान पेटी में कितने पैसे थे.