सतना |माननीय अरविंद केजरीवाल जी(मुख्यमंत्री, दिल्ली प्रदेश)एवं प्रदेश प्रभारी माननीय गोपाल राय जी(केबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार) के निर्देशानुसार एवं आदरणीय पंकज सिंह जी(प्रदेशाध्यक्ष, म.प्र.) जी के सानिध्य मे मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा बिजली के दामों में 70% बेतहाशा वृद्धि कर मध्यप्रदेश के आम आदमी जिसने कोरोना जैसी महामारी मे अपनी नौकरियों, सगे-संबंधियों को खोया है और इस संकट की घड़ी में जब घर-गृहस्थी का खर्चा चलाने मे बमुश्किल हो रही हैं, सरकार बिजली के दाम बढाकर आम जनता के साथ छोटे-मझोले दुकानदारों, किसानों, निम्न आय,मध्यम आय वर्ग की जनता की कमर तोड़ देना चाहती है।


सर्वविदित है कि मध्यप्रदेश में बिजली सरप्लस उत्पादन है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार मध्यप्रदेश से ही बिजली खरीद कर दिल्ली की जनता को 200यूनिट माफ-400 यूनिट हाफ बिजली बिल की योजना चलाए हुए हैं।
आम आदमी पार्टी, सतना की जिला इकाई द्वारा दिनांक 21/06/2021,सोमवार के दिन,दोपहर 12:00 बजे जिलाध्यक्ष संजय बंका जी मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय जी के नेतृत्व मे शिवराज सरकार द्वारा आगामी बिजली बिलों की बढोतरी के खिलाफ माननीय कलेक्टर महोदय, सतना जी को बिजली बढोतरी के खिलाफ एक ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने वालो मे जिला सचिव दीपक बुधौलिया, राहुल सिंह परिहार(जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा),शुभम सोनी एवं आप कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।