अध्यापक ने अपने खर्चे पर दिया शाला को नया रूप


मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर के भानपुरा तहसील के छोटे से गांव बडोदिया गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है |रेल के डिब्बे जैसा दिखने वाला यह स्कूल इस क्षेत्र के शिक्षकों के लिए प्रेरणा भी है और बहुत से शिक्षक,जिसे दूर से देखने पर व्यक्ति ट्रेन का डिब्बा समझ सकता है। यह इसलिए है की वहाँ के एक अध्यापक ने अपने खर्चे पर स्कूल को नया बना दिया है। अध्यापक मुकेश राठौर ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय का नक्शा बदल दिया है। गाँव में विद्यालय को ऐसा बना दिया है जिसे दूर से देखने पर हूबहू रेल के डिब्बे जैसा दिखाई देता है। मंदसौर जिले का यह पहला स्कूल है जिसमें अध्यापक ने अपनी रुचि के कारण खुद के खर्चे पर विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। इस गांव की आबादी कुल 120 लोगों की है।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पावेचा के सहयोग से मुकेश राठौर ने एक खूबसूरत रेल के डिब्बे वाला स्कूल बना दिया है; जिसे लोग दूर- दूर से देखने आ रहे हैं।