बड़ी ख़बर

मानवता की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए किया गया मानव सेवा का कार्य

हर संभव सहयोग करने वाले जन जन तक सहयोग राशि मांगने वाले 150 समर्थक एवं 65 हजार दान-दाताओं के सहयोग से इकठ्ठा हो गया मात्र 4 माह में ही अयांश के इलाज के लिए बहुत ही असंभव राशि रु 16 करोड़ रुपये इकट्ठा किया  जो कीमत थी जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन की ,जिससे हुआ सुरक्षित अयांस

दुर्ग |अयांश गुप्ता जो कि आज 3 वर्ष का बालक है बचपन से जिसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक गंभीर बीमारी थी, जिसका इलाज करवाना एक माध्यम एवं गरीब परिवार के लिए असंभव था, क्योकि इस बीमारी का सिर्फ एक इलाज है वह है जोल्गेन्स्मा (इंजेक्शन) जो कि ₹16 करोड़ रुपये की है, जिसे खरीद पाना माध्यम या गरीब परिवार के लिए असंभव है..परन्तु कहते है न आज भी मानवता जिंदा है, लोगों में एक दूसरे की मदद करने का जज्बा आज भी है, मानवता साथ हो तो हर असंभव कार्य संभव हो जाते है|
यही हुआ अयांश के माता पिता जोकि एक माध्यम परिवार के है और किसी प्रकार की बड़ी सम्पत्ति या दौलत इनके पास नही थी, परन्तु इनके पास था तो सिर्फ मानवता का साथ, पिछले 4 माह से अलग अलग प्रदेश एवं जिलों में जाकर अपने बेटे अयांश के इलाज के लिए सहयोग की मांग करने वाले अयांश गुप्ता के माता पिता जब उसके ईलाज के लिए सहयोग मांगने निकले तब कुछ दिन शुरू में तो उन्हें विश्वास नही था कि यह असंभव राशि हम एकत्रित कर पाएंगे, परन्तु देश, प्रदेश के नागरिकों ने ऐसी बढ़ चढ़ के मानवता दिखाई की अयांश के लिए के ईलाज जो असंभव राशि की जरूरत थी वह राशि 4 माह में अयांश के उसके माता पिता के साथ चलने वाले, उनका हर संभव सहयोग करने वाले जन जन तक सहयोग राशि मांगने वाले 150 समर्थक एवं 65 हजार दान-दाताओं के सहयोग से इकठ्ठा हो गयी, देश मे मानवता की बहुत बड़ी जीत है..मानवता की इस जीत में सहयोग करने वाली जन समर्पण सेवा संस्था ने इस जीत एवं अयांश गुप्ता को नया जीवन मिलने की खुशी में मानव सेवा का सरहानीय कार्य किया|
दुर्ग जिले में मानवता की मिसाल कायम करने वाली जन समर्पण सेवा संस्था जोकि विगत 4 वर्ष 6 माह एवं कोरोना महामारी के चलते भी बिना रुके प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन एवं उनकी जरूरत की हर सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करा रही है, इस संस्था के सदस्यों ने अपने शहर की बेटी रूपल योगेश गुप्ता जो कि अयांश की माता जी है उसका साथ देते हुए अयांश के ईलाज के लिए सहयोग इकठ्ठा करने में मदद की है|
जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया को अयांश के इलाज के लिए बहुत ही असंभव राशि रु 16 करोड़ रुपये इकट्ठा होने एवं उसे (अयांश को) नया जीवन देने वाली जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन लगने, और देश मे मानवता की इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में आज दिनांक 15 जून को दुर्ग वृद्धाआश्रम एवं दुर्ग अनाथ हॉस्पिटल कादम्बरी नगर में लगभग 50 से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को गाउंड, पेटिकोट, बिस्किट, नहाने, कपड़ा धोने एवं हाथ धोने का साबुन, मास्क, नमकीन, मीठा और 40 से अधिक बुजुर्ग पुरुषों को लुंगी, बनियान, गमछा, साबुन, बिस्किट, मास्क, नमकीन, मीठा एवं अन्य जरूरत को सामग्री का वितरण किये, इसके साथ साथ प्रतिदिन की भोजन सेवा में आज रात्रि की भोजन सेवा अयांश के नाम से रखी गयी
अयांश के इलाज के लिए सहयोग करने वाले शहर, जिला, प्रदेश, देश के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व्यक्ति एवं संगठन, पत्रकार, रिपोर्टर, मशहूर फिल्म अभिनेताओं, अभिनेत्रियों का जन समर्पण सेवा संस्था ने हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है और सदैव इसी तरह हर जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे रहने का आग्रह किया है|
अयांश को नया जीवन देने के लिए अयांश के माता पिता के साथ साथ 150 से अधिक लोगों ने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से मानवता के ऊपर विश्वास रखते हुए 4 माह तक अपने निजी काम से थोड़ा समय निकालकर एक सफल प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप 65000 से ज्यादा दान-दाताओं के सहयोग एवं योगदान से ₹16 करोड़ रुपये पूरे इकठ्ठा हुए और दिनांक 9 जून को अयांश को वह जोल्गेन्स्मा इंजेक्शन जिसकी उसकी जरूरत थी वह लग गयी.|
इस कलयुग में एवं वर्तमान कोरोना महामारी के चलते जब पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है तब भी इतनी बड़ी राशि एकत्रित हो जाना ही यह बताता है कि आज भी हजारों लाखों लोगों में मानवता जिंदा है, जिसके फलस्वरूप असंभव कार्य भी संभव हो जाता है|संस्था के राजेन्द्र ताम्रकार ने आम जनोँ से आग्रह किया कि अयांश के नये जीवन की शुरुवात सफल, सुखद एवं मंगलमय हो और अयांश जल्द ही हम सब के बीच स्वस्थ होकर आए ऐसी कामना एवं प्रार्थना हम सभी को करनी चाहिए|

cg

अयांश गुप्ता की परिवारिक जानकारी :
अयांश एक 3 वर्ष का बालक है, जो हैदराबाद के योगेश गुप्ता का पुत्र है अयांश की माता रूपल गुप्ता जोकि छत्तीसगढ़ में दुर्ग शहर के गंजपारा, सत्तीचौरा, निवासी रमेश गुप्ता की पुत्री है, शादी होने के बाद वह हैदराबाद बाद गयी है|
संस्था द्वारा की गई मानव सेवा में अयांश के नाना नानी रमेश गुप्ता एवं श्रीमती गुप्ता के साथ साथ संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, शिशु शुक्ला, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, शुभम सेन, मृदुल गुप्ता, हरीश ढीमर, दद्दू ढीमर, भागवत पटेल, यश शर्मा, लेखराज ढीमर, एवं वृद्धाआश्रम के सभी वृद्धजन उपस्थित थे|