महिला असिस्टेंट डायरेक्टर के पति के नाम करोणों की जायदाद
शादी के बाद पति ने छोड़ी नौकरी
देवास : ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पद का दुरुपयोग करते हुए कितना काला धन कमा सकते हैं इसका अनुमान आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि देवास में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर अनीता कुरोठे के पति जो टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग ऑफिस में चपरासी के पद पर पदस्थ थे, के नाम से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सभी संपत्तियों को भ्रष्टाचार कर कमाए गए धन से प्राप्त की गई संपत्तियां मानते हुए उन्हें अटैच करने की कार्यवाही शुरू कर दी है |

कुरोठे पर लोकायुक्त ने 2017 में छापा मारा था। इसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर संपत्तियों की जानकारी निकाली। इनमें राऊ स्थित पपाया ट्री होटल में 33 फीसदी हिस्सेदारी होने के साथ ही छह फ्लैट, एक बंगला, एक मकान और दो प्लाॅट मिले हैं। इनकी बाजार कीमत दस करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। नौ संपत्तियां पति जगदीश कुरोठे के नाम पर सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि कुरोठे के पति टीएडंसीपी इंदौर में पहले भृत्य थे, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
