बड़ी ख़बर

आईआईटी भिलाई के सिक्स लेन सड़क निर्माण में आने वाले 125 घरों को भेजा खाली करने का नोटिस रहने वालों में मचा हड़कंप

दुर्ग ।खपरी से कुटेला भाटा की ओर जाने वाले मार्ग में जो राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा 125 घरों को हटाते हुए तोड़ने खाली करने का नोटिस दिया गया है इसके बाद इन घरों में रहने वाले लोगों के मन में भय व्याप्त है उन्होंने अपनी समस्याओं को हल करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता गयूर आलम सिद्दीकी से मुलाकात की और उनसे सहयोग की बात कही।

cg

गयूर आलम सिद्दीकी ने अपने साथी रवि फर्नाडीस के साथ मिलकर स्थल का औचक निरीक्षण करने की बात कही और आकर इन घरों में रहने वाले निवासियों से बात की उन्हें आश्वासन दिया कि हर हाल में बरसात के 4 महीनों में घरों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा इसके लिए वह प्रशासन से मांग करेंगे साथ ही घरों को तोड़ने पर उन्हें मुआवजा दिलाने की बात कही। ग्रामीणों को साथ लेकर वे लोक निर्माण विभाग दुर्ग गए और वहां के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन को देखते हुए कार्यपालन अभियंता ने उन घरों में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया की बरसात के 4 महीनों में उन्हें किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं दिया जाएगा उसके बाद में उन्हें घर खाली करना ही पड़ेगा। जैसा निर्देश उन्हें प्रशासन से मिलेगा वैसे ही वह कार्यवाही करेंगे ,यह आश्वासन मिलने के बाद गयुर आलम सिद्दीकी ने उन ग्रामीणों को लेकर दुर्ग कलेक्ट्रेट गए और कलेक्टर महोदय के नाम का ज्ञापन वहां के अपर कलेक्टर महोदय को दिया और वहां से उन्हें भी समर्थन ही प्राप्त हुआ।