बड़ी ख़बर

शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने चली कड़ी कार्यवाही

प्रशासन ने पुलिस एवं राजस्व दल का लिया सहयोग

cg

शहडोल। रविवार को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की ब़ुढार अमलाई और धनपुरी में जमकर कार्रवाई हुइ्र। बकहो में सड़क के किनारे चला अभियानः बकहो में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे लगभग 50 अतिक्रमणकारियों ने दुकानें बनाकर संचालित की जा रही थीं जिनमें जनरल स्टोर, पान पैलेस, हेयर काटिंग, पोल्ट्री फर्म, एयर कंडीसनर, गैस बिल्डिंग, बाईक रिपेयरिंग, फल एवं टेलरिंग सहित अनेक दुकाने संचालित की जा रही थी जिन्हें जेसीबी मशीन से हटवाकर मैदान समतल कराया गया।तहसील कार्यालय बुढार के खसरा नं. 127/1 के रकवा लगभग 03 एकड़ में से 01 एकड़ के लगभग अतिक्रमणकारियों द्वारा बाउण्ड्रीवाल बनाकर एवं गेट बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था जिसे पुलिस एवं राजस्व दल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराकर किये गए अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।बस स्टैंड बुढ़ार के पास अतिक्रमण हटवायाः बस स्टैंड बुढार के पहले आराजी नं. 1448/2 के अंश भाग में लगभग 10 डिसमिल में अतिक्रमणकारी द्वारा छह दुकानों का अवैध निर्माण किया गया था। इसी प्रकार खसरा नं. 578 में लगभग 8 से 10 दुकानें बनाकर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया गया।अमलाई में कबाड़ व्यापारी के विरूद्व कार्रवाईः अमलाई में कबाड़ व्यवसायी के विरूद्व पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत एवं राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण के विरूद्व बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।