खंडवा |कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ लोगों मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कई लोग अभी भी इन नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। कई लोग तो टोकने पर पुलिसकर्मियों से ही मारपीट को उतारू हो जाते हैं। मध्य प्रदेश के खांडवा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने होम गार्ड के जवान को थप्पड़ जड़ दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि सड़क पर एक होम गार्ड जवान का महिला के साथ बहस चल रही है। वहां कुछ और लोग भी खड़े हैं। इस बीच अचानक महिला जवान को थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद वह हाथ में चप्पल लेकर भी धमकी देती है। लोग दोनों को वहां से हटा देते हैं।
