लोगों ने समझा किसी महिला की लाश पड़ी है, पास जाकर देखा तो जिंदा थी
चित्तौड़गढ़|जिले में वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन की ओर से कई अभियान चलाए गए। शिविरों का आयोजन हुआ ताकि लोग जागरूक हों और वैक्सीन लगवाएं। वहीं, जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र में लगाए गए स्पेशल कैंप को लेकर लोगों की बेरुखी नजर आई। एक वृद्ध महिला वैक्सीन से इतनी डर गई कि झाड़ियों में जाकर छुप गई। इसी दौरान किसी ने महिला के शव पड़े होने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो महिला जिंदा थी। तब जाकर झाड़ियों से वृद्धा को निकाला गया। बाहर आने के बाद महिला टीका नहीं लगाने की मिन्नतें करती रही।


मामला ग्राम पंचायत किरतपुरा के गांव बाघेलो का खेड़ा का है। यहां वैक्सीनेशन का शिविर लगाया गया था। इस दौरान 70 वर्षीय धापू बाई गमेती वैक्सीनेशन से इतनी डरी हुई थीं कि गांव के पास जंगल के झाड़ियों में जाकर भूखी प्यासी छुपकर लेट गईं। पास के खेत में काम कर रहे किसी व्यक्ति ने महिला को झाड़ियों में पड़ा देखा तो सरपंच प्रतिनिधि नीति राज सिंह को सूचना दी। उसने बताया कि मेरे कुएं के पास झाड़ियों में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि सहित कई लोग मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का खौफ, टीका लगाने से होगी मौत
सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर देखा तो महिला जिंदा थी। वृद्धा को झाड़ियों के पीछे से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने बार-बार उसे समझाया। इस दौरान महिला हाथ-पांव जोड़ने लगी और बोली कि मुझे टीका मत लगाना। सरपंच प्रतिनिधि ने बहुत समझाया, तब जाकर महिला बाहर आई।
बाहर आने के बाद सबसे पहले महिला को पानी पिलाया गया। महिला काफी डर गई थी। वृद्धा ने कहा- अगर मैं टीका लगाउंगी तो मर जाऊंगी। आखिरकार उसे टीका नहीं लगाया गया। इधर, सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि कुछ लोगों ने टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों के मन में डर पैदा कर दिया है। प्रशासन को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।