बड़ी ख़बर

गुरुग्राम के अस्पताल में हुई रेणु जोगी की सर्जरी

पूर्व CM अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से विधायक का मेदांता में सफल ऑपरेशन, 4 घंटे में आंत से निकाला गया 6.5 सेमी का ट्यूमर

गुरुग्राम |छत्तीसगढ़ के पूर्व CM स्व. अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से JCC(J) ‌‌विधायक रेणु जोगी का शनिवार को गुरुग्राम के अस्पताल में सफल सर्जरी की गई। करीब 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनकी आंत से 6.5 सेमी का ट्यूमर निकाल दिया है। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पेट में ट्यूमर होने की शिकायत के बाद उन्हें दो दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रेणु जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया था, शुक्रवार को उनका रुटीन चेकअप के बाद सभी जरूरी टेस्ट करा लिया गए थे। सब कुछ सामान्य है। अमित जोगी ने बताया कि डॉ. आदर्श चौधरी ने शनिवार सुबह 6.30 बजे से उनकी सर्जरी करने की शुरुआत की और सफलता पूर्वक ट्यूमर को निकाल दिया गया। इसके लिए लेप्रोस्कोपिक टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है।

cg

रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में जांच के दौरान ट्यूमर की पुष्टि हुई थी
मेदांता रवाना होने से पहले रेणु का रायपुर के ही निजी अस्पताल में हेल्थ चेकअप किया गया था। इसके बाद उनके पेट में ट्यूमर होने की जानकारी सामने आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर के बजाय मेदांता अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी थी। इसके बाद अमित जोगी ने मेदांता के डॉक्टरों से चर्चा की और बुधवार को ही वे अपनी मां को लेकर रवाना हो गए थे। अमित ने अपनी मां रेणु के साथ फ्लाइट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

कोटा से चौथी बार विधायक हैं रेणु जाेगी
दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी डॉ. रेणु जोगी 2006 में पहली कोटा उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं। तब से वह लगातार उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। शुरुआती तीन बार वे कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचती रहीं। 2018 में उन्होंने नवगठित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के निशान पर चुनाव में जीत हासिल की। मई 2020 में अजीत जोगी के निधन के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का नेतृत्व अब उनके हाथ में है।