कोरोना काल में पुलिस बन बैठे है गुंडे कर रहे मनमानी दादागिरी ,मारपीट
GST फाइल करने के लिए सिर्फ कागज लेने दुकान पर पहुंचा व्यापारी, पुलिस वालों ने बाहर निकालकार मारे थप्पड़; महिला से भी की बदसलूकी
अमृतसर |अमृतसर में सोमवार को पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसकी वजह से अक्सर लोग पुलिस का सम्मान नहीं करते। आज यहां कोरोना की ड्यूटी में पुलिस वाले मान-मर्यादा भूल बैठे। इन्होंने न सिर्फ कपड़ा व्यापारी के साथ अमानवीय व्यवहार किया, मारपीट की, बल्कि उसके पास काम करती महिला के साथ भी बदतमीजी का आरोप भी लगा है। नाराज कारोबारी वर्ग की मानें तो इस साथी का कसूर सिर्फ इतना था कि ईमानदारी से GST फाइल करने के लिए सिर्फ कागज लेने दुकान पर पहुंचा था और इसी दौरान यहां पुलिस आ गई।

बता दें कि पंजाब में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की तरफ से पाबंदी लगाई हुई है। लॉकडाउन के आदेश के बीच अमृतसर में जिला प्रशासन की तरफ से मार्केट खोलने के लिए रोस्टर सिस्टम लागू किया हुआ है। इसके तहत गुरु बाजार में आज लेफ्ट साइड की दुकानें खुलनी थी। इसी बीच राइड साइड की एक दुकान के खुली मिलने पर हंगामा हो गया। यहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
इस मसले को लेकर पूरी मार्केट एसोसिएशन ने विरोध जताया है। दुकान मालिक अरुण, शिवम और अन्य ने बताया कि अरुण की दुकान राइड साइड में पड़ती है। रोस्टर के हिसाब से यह दुकान नहीं खुलनी थी, लेकिन 10 तारीख तक GST फाइल नहीं किए जाने के चलते जुर्माना पड़ जाता है, ऐसे में वह सिर्फ कागज लेने के लिए ही दुकान पर पहुंचा था। जैसे ही उसने दुकान खोली, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस वालों आव देखा न ताव, दुकानदार पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी।


पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, पुलिस को चालान कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है। पुलिस वालों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि उसके पास काम करने वाली एक लड़की के साथ भी बदतमीजी से बात की, वह भी बिना महिला पुलिस के साथ होते हुए। इलाके के दूसरे दुकानदारों का कहना है कि हम व्यापारी हैं, कोई चोर नहीं। पुलिस को ढंग से पेश आना चाहिए। इस तरह पीटने का कौन सा तुक है। इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर, इस मामले की जांच कर रहे गुरमीत सिंह का कहना है कि इस घटना के पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि उनका कहना है कि अभी तक उन्होंने CCTV फुटेज नहीं देखी है। मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।