बड़ी ख़बर

केटी प्लांट में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर Blast, अब तक 3 की मौत

लखनऊ में चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. इसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डीएम ने घटना को लेकर 4

सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है.

 

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफ कोरोना संक्रमण  के चलते ऑक्सीजन को लेकर मारामारी  है. ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांट पर भी चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बढ़ा हुआ है. इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे की खबर आई है. यहां पता पता चला है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट  हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 6 घायल हो गए. कुछ समय बाद एक और शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.
उधर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घटना की जांच के लिए एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. ADCP, चीफ फायर ऑफिसर और ड्रग इंस्पेक्टर कमेटी में शामिल हैं. ये जांच कमेटी हादसे की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी.

cg

धमाके में प्लांट का शेड उड़ा
केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है. यहां प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी  इस हादसे में  हताहत  हो गए. ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया.

पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर पहुंचे
उधर केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर भी घटना स्थल पर हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. ज़िला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.घटना के बाद मौके पर पुलिस राहत कार्य में जुटी है