चोर में भी कुछ तो ज़मीर बाकी है तभी उसने जीवन रक्षक कोरोना की डोज़ की महत्ता को समझा और लिख दिया माफीनामा – सॉरी, मुझे नहीं पता था यह कोरोना वैक्सीन है
जींद |जिस चोर ने कोविशील्ड के 182 और कोवैक्सीन के 440 डोज चुरा लिए थे उसने उसे जींद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के बाहर एक चाय की दुकान पर छोड़ गया. उसने इस बारे में एक नोट लिख छोड़ा, जिसमें लिखा था – सॉरी, मुझे नहीं पता था कि यह कोरोना वैक्सीन है. पुलिस का कहना है कि इस चोर की पहचान के कुछ सुराग मिले हैं.


आज दिन में 12 बजे चोर ने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक थैला सौपा और कहा कि ये थाने की मुंशी का खाना है. जब थाने में थैला खोला गया तो उसमें वैक्सीन और माफीनामा मिले.
बुधवार रात चुराया गया था कोरोना वैक्सीन
यह मामला हरियाणा के जींद जिले का है. कल रात 12 बजे यहां के सिविल हॉस्पिटल के पीपी सेंटर से कोविड-19 वैक्सीन के 1710 डोज की चोरी की सूचना मिली थी. लेकिन आज दिन में तकरीबन 12 बजे चोर ने वैक्सीन की चुराई गई डोज लौटा दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर ने कोविशील्ड के 182 और कोवैक्सीन के 440 डोज जींद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के बाहर की चाय दुकान पर रख दिए.