दिल्ली के नूर नगर इलाके में लगी आग से 40 से 50 झुग्गियां जल कर खाक हो गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में बुधवार दोपहर कुछ झुग्गियों में आग लग गई. दिल्ली के पुलिस के मुताबिक, आग में 40 से 50 झुग्गियां जल कर खाक हो गई.


अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक केबल में स्पार्क होना है. उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के अनुसार अपराह्न 3 बजकर 13 मिनट पर नूर नगर में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद आग बुझाने वाली नौ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है.