बड़ी ख़बर

हार्वेस्टर मे गली आग, प्याज का गोदाम जलकर हुआ खाक

सतना । जिले में आग लगने के कारण अलग अलग स्थानों पर कई किसानों के गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गई। जिसके कारण किसानों की लाखों रूपए की फसल जल कर खाक हो गई। गेंहू की कटाई के दौरान हार्वेस्टर मशीन से उठी चिंगारी से मशीन समेत फसल जल गई।

cg

 उचेहरा जनपद के अटरा गांव में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी दौरान मशीन से निकली चिगारी से हार्वेस्टर मशीन सहित फसल में आग लग गई जिसके चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इसके पहले ही करीब आधे एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

वही रामपुर बाघेलान के रूहिया में प्याज के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई गनीमत रही कि गोदाम खाली थाः गोदाम से सटी हरिजन बस्ती थी आग अगर और बढती तो बस्ती को भी अपनी चपेट मे ले लेती, सूचना मिलते ही बेला चौकी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और तीन-तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर सतना किरणप्रभा कीरो निरीक्षण के लिए घटना स्थल पर पहुंची।