लाखों के सामान और नगदी का इनके पास नहीं कोई हिसाब
सतना । सतना जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन में आज शाम दो व्यक्तियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। जिनके पास से 55 लाख का सोना, 7 हजार की चांदी सहित 5 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। जिसका कोई भी रिकॉर्ड उनके पास नहीं नही है।


सतना जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया की एसपी रेल के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के समय विशेष चेकिंग चलाई जाए इसी निर्देश पर आज शाम को चेकिंग के दौरान दो लोगो को रोककर बैग की तलाशी ली गई तो बैग मे अधिक मात्रा मे कैश, सोना, चांदी मिलने पर इन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो अपना नाम भारत और तुलसी दास कोपचंदानी मुबंई महाराष्ट्र के रहने वाले बताए। पुछताछ मे पता चला है की दोनो सोने चांदी का व्वसाय करते है। इनके पास 55 लाख का सोना 5 लाख कैश और 7 हजार की चांदी बराबर की गई पर इनके पास कोई हिसाब नही है। पुलिस का कहना है की ये लोग सोनो चांदी का अवैध रुप से व्वसाय करते है इसकी सुचना इंकमटैक्स विभाग को दे दी है।