बड़ी ख़बर

दुर्ग अग्रसेन भवन में 100 लोगों को लगाया गया कोविड का टीका

निगम द्वारा सामाजिक जनों से समन्वय बनाकर करवाया जा रहा है टीकाकरण, आज अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज के सहयोग से 100 लोगों को लगाया गया कोविड का टीका

cg

दुर्ग [भिलाई नगर]| निगम द्वारा सामाजिक जनों एवं अन्य से समन्वय बनाकर कोविड का टीका लगाया जा रहा है! आज न्यू खुर्सीपार के अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज के अलावा अन्य लोगों को कोविड का टीका लगाया गया! अग्रसेन भवन में 100 लोगों ने टीका लगवाया! इस दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर मौजूद रहे! टीकाकरण के लिए सामाजिक जनों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है! इसी का नतीजा है कि लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित होकर केंद्रों में पहुंच रहे हैं! कोरोना संक्रमण की रोकथाम में समाजिक समाजिक जनो का भरपूर सहयोग मिल रहा है! टीकाकरण के लिए समाज अपने स्वयं के भवन भी उपलब्ध करा रहे हैं! साथ ही केंद्रों तक पहुंचने के लिए सभी से संपर्क भी कर रहे हैं! समाजिक जन स्वयं वॉलिंटियर की नियुक्ति कर व्यवस्था भी बना रहे हैं! वार्ड क्रमांक 32 न्यू खुर्सीपार में निगम एवं अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन भवन में टीकाकरण लगाने के लिए कैंप लगाया गया, जहां 45 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने पहुंचे थे! समाज के द्वारा बैठक एवं पेयजल व्यवस्था का इंतजाम किया गया था! उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर भिलाई में कोविड टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है! 45 वर्ष एवं अधिक का टीकाकरण हो रहा है! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई में आवश्यकता अनुसार टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है! वही समाजिक, व्यापारी गण, संस्था, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य लोगों भरपूर सहयोग टीकाकरण को लेकर मिल रहा है! आज 53 केंद्रों में 2594 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया!