मामले की गंभीरता को देखते हुए मायागंज अस्पताल के अधीक्षक हटाए गए
भागलपुर |मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को अस्पताल के निरीक्षण के बाद यह कदम उठाया है। डॉ. असीम कुमार दास को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के प्रधान सचिव ने आईसीयू में परिजनों के बिना पीपीर्ई किट के लापरवाही से मौजूद रहने के कारण यह कदम उठाया है। बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, अतिरिक्त सचिव डॉ. कौशल किशोर और बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के एमडी प्रदीप कुमार ने बुधवार को करीब 53 मिनट तक अस्पताल का निरीक्षण किया, लेकिन 10 मिनट की बैठक व इतने ही समय के निरीक्षण में अस्पताल की आईसीयू में कोरोना मरीजों के इलाज और उनके लिए मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खुल गई।
भागलपुर में संक्रमितों की संख्या 10000 पार
