दुर्ग [भिलाई नगर]| कुष्ठ बस्ती के निवासियों के लिए विशेष तौर पर आज वार्ड क्रमांक 36 गौतम नगर में कुष्ठ आश्रम के पास कोविड टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया था! जिसमें 87 लोगों ने कोविड का पहला डोज लगवाया! शिवाजी नगर जोन क्रमांक 4 के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 36 गौतम नगर के कुष्ठ बस्ती में अधिकतर लोग चलने, फिरने में असमर्थ हैं और कई लोग बहुत बुजुर्ग हैं, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए इस क्षेत्र में कोविड-19 का टीका लगाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया! सभी को प्रेरित करते हुए बस्ती के लोगों को टीका लगवाया गया! लोगों ने कहा कि टीकाकरण के लिए अच्छी पहल निगम एवं जिला प्रशासन ने की है, जो हमारे घर के पास ही कैंप लगा! बस्ती के लोगों ने जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी का इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया! टीकाकरण केंद्र में यहां सबसे ज्यादा बुजुर्ग महिला 87 साल ने भी अपना टीकाकरण कराया! आज भिलाई निगम क्षेत्र के 57 केंद्रों में 4126 लोगों ने टीका लगवाया!

