बड़ी ख़बर

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने पूर्वा श्रीवास्तव को किया सम्मानित

डौंडीलोहारा| विगत दिनों डौंडीलोहारा जिला बालोद में एक शाम उनकी यादों के नाम राज्य स्तरीय बॉलीवुड सिंगिंग खुली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए महिला एवं पुरुष तथा किसी भी उम्र के बच्चे प्रतिभागियों मे तीन चरण की प्रतियोगिता हुई जिसमें पहले चरण में प्रतियोगी अपने पसंद का कोई भी एक गीत गा सकता था जबकि दूसरे चरण में जजेस द्वारा दिए गए थीम पर गाना गाना था और तीसरे चरण पुनः जजों के  द्वारा गायक का नाम सुझाकर उस गायक के गीत प्रदर्शित करने को कहा गया|
इस तरह पूर्वा चरणों में सभी प्रतिभागियों में जबरदस्त प्रस्तुति देकर सबसे अधिक अंक प्राप्त किए जिसमें पूर्वा श्रीवास्तव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ |प्रथम स्थान आने पर पूर्वा श्रीवास्तव को 7000 नगद एवं मोमेंटो प्रदान किया गया था|पुरवा की वर्तमान संगीत शिक्षिका श्रीमती प्रतिमा माइती द्वारा भी पूर्वा को आशीर्वाद देकर गायन के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं से अवगत कराया जा रहा है।
शहर के जाने-माने ऑर्केस्ट्रा शहीद आरिफ के संचालन आरिफ खान द्वारा भी पूर्वा को गीत संगीत की बारीकियों को बचपन मे सिखाया गया है उन्होंने पूर्वा की उज्जवल भविष्य की कामना की है|पूर्वा के पिता सहायक उपनिरीक्षक श्री यशवंत श्रीवास्तव पुलिस चौकी पदमनाभपुर में पदस्थ है|
इंडिया गोट टैलेंट सेमीफाइनलिस्ट एट कलर्स टीवी, सारेगामापा 2012-13 सेकंड रनर अप सुरसी अर्पिता करने भी पूर्वा को गायन का टिप्स देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है
इस तारतम्य में जीत की खुशी को दोगुना करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने पूर्वा श्रीवास्तव को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है|
इस उपलब्धि पर पुलिस महा निरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा तथा आईपीएस अमरेश मिश्रा (एनआईए ),पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग श्री रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विवेक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक दुर्ग श्री नीलेश द्विवेदी, थाना दुर्ग के निरीक्षक राजेश बागडे, थाना खुर्सीपार के निरीक्षक सुरेश ध्रुव, थाना मोहन नगर के निरीक्षक श्री बृजेश कुशवाहा थाना अमलेश्वर, निरीक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, पुलिस चौकी पदमनाभपुर प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक पवन सिंह राजपूत, नागेंद्र बंछोर, देवा दास भारती सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह थाना सुपेला दुर्ग थाने के रीडर श्री अनूप साहू तथा मिथलेश साहू निशांत वाल्दे, छत्तीसगढ़ मंच से श्री ईश्वर राजपूत एवं श्री तुलसी सोनी रेन ड्राप से श्री राजेश जैन तथा गोवर्धन बंछोर एवं अमलेश्वर थाना स्टाफ, दुर्ग थाना स्टाफ और अधिवक्ता गणों द्वारा एवं शहर वासियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

cg