बड़ी ख़बर

रायपुर में खुला PIB यानि प्रसार भारती का फर्जी दफ्तर,पुलिस ने मारा छापा

रायपुर।रायपुर में पिछले कुछ दिनों से प्रसार भारती की यूनिट बताकर एक फर्जी दफ्तर चलाया जा रहा था। इस दफ्तर में भारत सरकार के सील और चिन्ह वाले ऐसे लेटर्स मिले हैं। जिन्हें देखकर खुद सरकारी अफसर भी हैरान रह गए।एक सूचना मिलने पर पुलिस की टीम शंकर नगर इलाके से लगे राजीव नगर पहुंची।

भारत सरकार के इस विभाग के नाम पर रायपुर के अभिजीत शर्मा नाम के इस युवक ने अपना प्राइवेट ऑफिस खोला हुआ था। कुछ लोागों को इसने नौकरी पर भी रखा हुआ था। छापे में ये भी पता चला कि इन जनाब ने तो भारत सरकार, दूरदर्शन, प्रसार भारती के ऑफिशियल सील और लेटर पैड भी बनवा रखे हैं। ये इन चीजों का इस्तेमाल खुद को भारत सरकार से जुड़ा हुआ अफसर बताने में करता था। पुलिस से आकाशवाणी रायपुर के कुछ अफसरों ने शिकायत कर इस नकली ऑफिस की जानकारी दी थी।

cg
राष्ट्रीय चिन्ह वाले दर्जनों लेटर मिले 
पुलिस को भारत के राष्ट्रीय चिन्ह वाले कई लेटर मिले हैं। एक नजर में इन्हें देखने पर लगता है कि जैसे केंद्र सरकार के किसी विभाग का कोई ऑर्डर लेटर हो। मगर सब नकली हैं। अब तक की जांच में पुलिस को प्रसार भारती, दूरदर्शन या आकाशवाणी से कोई सर्टिफिकेशन, लाइसेंस या एमओयू नहीं मिला। युवक बिना वैध दस्तावेजों के सरकारी विभागों के नाम का इस्तेमाल कर रहा था। इस दफ्तर का कोई गुमास्ता भी पुलिस को नहीं मिला।