बड़ी ख़बर

दुर्ग नगर निगम ने संशोधनों के साथ एमआईसी ने पारित किया बजट

दुर्ग | महापौर एवं मेयरइन काउंसिल धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आज आयोजित एमआईसी की बैठक साढ़े पांच घंटा चला। बैठक में एमआईसी प्रभारियों के विभागवार मदों और विकास, निर्माण कार्य के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले, श्रीमती सत्यवती वर्मा, भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, श्रीमती जयश्री जोशी, सुश्री जमुना साहू, शंकर सिंह ठाकुर, अनुप चंदानियाॅ, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे । महापौर श्री बाकलीवाल ने 27 मार्च को निगम की बजट बैठक आहूत किये जाने की जानकारी बैठक में दिये ।

cg

राजस्व/पूंजीगत आय-व्यय पर हुई चर्चा
बजट एमआईसी की बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग के राजस्व एवं पूंजीगत आय-व्यय पर मदवार विस्तार से चर्चा किया गया। कुछ मदों में संशोधन करने के निर्देश दिये गये । बैठक में निगम स्वामित्व की दुकानों के आबंटन पर विचार-विमर्श कर उसका दर निर्धारित कर विक्रय करने प्रस्ताव संशोधित किया गया । बैठक में भवन अनुज्ञा शुल्क पर भी नियम और शर्तो के साथ शुल्क लिये जाने का प्रस्ताव पर संशोधन किया गया ।

अनुदान, योगदान, सब्सीडी पर हुई चर्चा
महापौर श्री बाकलीवाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग को विभिन्न विकास कार्यो, आयोजनों, जनहित कार्यो, मूलभूत आवश्यकताओं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन एवं केन्द्र शासन से मिलने वाली अनुदान, योगदान और सब्सीडी राशि पर भी विस्तार से एमआईसी सदस्यों के साथ चर्चा किया गया । बैठक में वित्त एवं अंकेक्षण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, लोक कर्म विभाग, जलकार्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत यांत्रिकी विभाग, शिक्षा एवं खेलकूद युवा विभाग, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग, गरीबी उपशमन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में कराये जाने वाले जनहित के कार्यो के लिए मिलने वाली अनुदान, योगदान और सब्सीडी राशि पर चर्चा कर विभागवार कुछ मदों में संशोधन कर प्रस्तुत बजट को सामान्य सभा में रखे जाने पारित किया गया। बैठक में प्रभारी लेखाधिकारी राजकमल बोरकर, सचिव शरद रत्नाकर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, प्र0 सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।