बड़ी ख़बर

अस्पताल के मुर्दा घर में चल रहे अय्यासी का हुआ पर्दाफाश

जिले के सबसे बड़े अस्पताल के मुर्दाघर में अय्याशी करते कैमरे में कैद हुआ कर्मचारी

 

इंदौर |मध्यप्रदेश में इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में चल रहे अय्याशी का मामला सामने आया है यह मामला फोटो के वायरल हुआ है जिनमें आधे अधूरे कपड़ों में एक दो लड़कियां और लड़के नजर आ रहे हैं यह दावा है कि हॉस्पिटल के मुर्दाघर  का नजारा है|इससे यह बात  सामने आ गई है अय्याशियाँ करने के लिए कोई जगह तह कभी नहीं हो सकती ,मुर्दाघर एक ऐसी जगह है जहाँ कोई भी व्यक्ति बिना काम  नहीं आ सकता,और जो यहाँ है उनमें तो जान ही नहीं है जिस्म के भूखे लोगों को यह जगह सुरक्षित महसुस हुआ |

मंगलवार रात को जब कुछ लोग एक शव लेकर वहां पहुंचे तो कमरे में लड़कियों को देखकर दंग रह गए उनके साथ कुछ लड़के भी थे उनसे सवाल किया तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इससे आपको क्या मतलब आप शव रखो और जाओ यहां से इसके बाद शव लेकर आए लोगों ने वहां के फोटो खींच लिए यह देख मॉर्चुरी  के कर्मचारी लड़कियों को लेकर बाहर आ गए बाद में यह फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है|

cg

इस मुर्दाघर को देखरेख का ठेका एक निजी कंपनी के जिम्मे है फोटो वायरल करने वालों का कहना है कि इस कंपनी के कर्मचारी हैं पिछले 4 दिनों से यहां रात में लड़कियां लेकर आते हैं हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी थी लेकिन प्रबंधन अनजान है यहां पिछले दिनों मुर्दाघर में एक बुजुर्ग का शव लगभग 158 दिन पड़ा रहा था इसके बाद ही इसकी देखरेख का जिम्मा प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया है|मामला सामने आने के बाद फोटो में नजर आ रहे दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है MY अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है वही कंपनी को नोटिस जारी किया गया है अब ऐसी गतिविधि सामने आई तो कंपनी का ठेका निरस्त करने शासन को लिखा जाएगा|

दोनों युवक को किया गया 7 दिन के लिए सस्पेंड

वही यूडीएस कंपनी के फैसिलिटी मैनेजर जीतू एस शेखर का कहना है कि दोनों युवकों को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़कियां उन लड़कों की रिलेटिव है वे उन्हें रात में खाना देने आई थी इसके पहले भी वह आ चुकी है यहां कुछ असामाजिक तत्व चोरी समेत अन्य वारदातों की कोशिश करते हैं हमारे कर्मचारियों द्वारा इन्हें रोकने पर उन लोगों ने यह काम किया है हालांकि मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं|